
लोहरदगा, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जगुआर बटालियन ने रविवार को सेन्हा थाना परिसर में शहीद आरक्षी अजय कुजूर की धर्मपत्नी सरिता कुजूर को सम्मानित किया। इस अवसर पर जगुआर बटालियन के शशिकांत सिंह और सेन्हा थाना के एएसआई गोवर्धन तुरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।शशिकांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून 2018 को लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अजय कुजूर शहीद हो गए थे। उनकी वीरता को याद करते हुए शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है।विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र के वीर शपुत शहीद अजय कुजूर की पत्नी सरिता कुजूर को ऑडी पदाधिकारी की मौजूदगी में जगुआर बटालियन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर,शॉल ओढा कर तथा डिनर सेट देकर सम्मानित किया गया। जगुआर बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि देश समाज के लिए शहीद होने का सौभाग्य सभी को नही मिलता है। आज हम सभी को गर्व है कि अजय कुजूर राज्य और देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दे कर इस क्षेत्र के गांव, घर और परिवार समाज के लिए मिशाल कायम किया है। आज हर युवाओं को देश समाज की सेवा में अजय कुजूर से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। साथ ही शाहिद आरक्षी के धर्मपत्नी सरिता कुजूर से बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य बिंदुओं के बारे में भी जायजा लिया गया और समस्या का निदान करवाने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर जगुआर बटालियन के शशिकांत सिंह, एएसआई गोवर्धन तुरी, शहीद अजय कुजूर की धर्मपत्नी सरिता कुजूर समेत अन्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
