RAJASTHAN

 शशिकांत, निकुंज कमल, मोहम्मद रियाज, योगेश शाह एवं यशपाल अरोड़ा ने जीते दोहरे ख़िताब 

शशिकांत, निकुंज कमल, मोहम्मद रियाज,  योगेश शाह एवं यशपाल अरोड़ा ने जीते दोहरे ख़िताब

अजमेर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित और सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित ठाकुर मानवेंद्र सिंह रोहिट स्मृति अंतरराष्ट्रीय विश्व रैंकिंग मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत सिंह चौहान के अनुसार, महिला 30 वर्ष आयु वर्ग में निकुंज कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। पुरुष वर्ग में 30 वर्ष के आयु वर्ग में शशिकांत रामानी, 40 वर्ष में मोहम्मद रियाज, 65 वर्ष में योगेश शाह और 60 वर्ष में यशपाल अरोड़ा ने दोहरे खिताब अपने नाम किए।

इसके अलावा अन्य आयु वर्ग के फाइनल मुकाबलों में 30 वर्ष के एकल वर्ग में शशिकांत ने हर्ष प्रजापति को हराया। 35 वर्ष में दिनेश कुमार ने उमाकांत को, 40 वर्ष में रियाज अहमद ने मधुसूदन को, 50 वर्ष में योगेश कोहली ने विकास सिंघल को, 60 वर्ष में यशपाल अरोड़ा ने शिबू मैथ्यू को और 65 वर्ष में योगेश शाह ने राजेंद्र सिंह को पराजित किया। वहीं, 70 वर्ष के एकल मुकाबले में राजेंद्र गोयल ने प्रदीप जैन को हराया।

युगल मुकाबलों में 30 वर्ष के आयु वर्ग में शशिकांत और राहुल सिंह ने हर्ष प्रजापति और शौर्य वर्मा को हराया। 35 वर्ष में मधुसूदन और चेतन गुप्ता ने शिवेश गुप्ता और प्रतीक जैन को मात दी। 40 वर्ष में रियाज अहमद और रोहन नारायण ने गुरमीत सिंह और पुनीत सभरवाल को हराया। महिलाओं के 30 वर्ष आयु वर्ग के युगल मुकाबले में निकुंज कमल और नेहा मनीषा ने चेतना और सोनल हीरावत को पराजित किया।

55 वर्ष के युगल वर्ग में लक्ष्मीकांत तंवर और जय गुरुबक्शानी ने भरत सिंह और अतुल अग्रवाल को हराया। 60 वर्ष में यशपाल अरोड़ा और ओमप्रकाश चौधरी ने रामप्रकाश गुप्ता और शिबू मैथ्यू को हराया। 65 वर्ष के युगल वर्ग में योगेश शाह और गंभीर ने रमेश कुमार और राजेंद्र सिंह को हराया।

प्रतियोगिता के 55 वर्ष के एकल फाइनल मुकाबले में भरत सिंह और जय गुरुबक्शानी के बीच सोमवार को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह और रोमांच बना रहा।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top