Uttrakhand

  वॉलीबॉल के पदक विजेताओं काे खेल मंत्री  ने प्रदान किए मेडल 

विजेता खिलाड़ियाें काे मेडल पहनाती खेल मंत्री रेखा आर्या ।

देहरादून, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । खेल मंत्री रेखा आर्या आज पौड़ी जनपद के फूल चट्टी में आयोजित हो रही एक्सट्रीम सलालम प्रतियोगिताओं के फाइनल और सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंची। इस दाैरान उन्हाेंने एक्सट्रीम सलैलम और वॉलीबॉल के पदक विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मां गंगा की कल कल करती लहरों के बीच तेज प्रवाह की चुनौतियों से जूझते खिलाड़ियों के कौशल को देखना बहुत रोमांचक अनुभव रहा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने एक्सट्रीम सलालम के फाइनल इवेंट में जनपद टिहरी निवासी अमित थापा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी।

इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने टिहरी जनपद के शिवपुरी में आयोजित हो रहे बीच वालीबॉल इवेंट के पदक विजेताओं को मेडल प्रदान किए और उन्हें उनके शानदार खेल और जीत के लिए बधाई दी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड ने इन खेलों के आयोजन में अतिथि देवो भव: के भाव को सही अर्थों में चरितार्थ करके दिखाया है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top