कोलकाता, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विधानसभा उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी ने सभी छह सीटें अपने नाम कर ली । शनिवार शाम 5:00 बजे तक चुनाव परिणाम स्पष्ट हो चुके हैं।
इस जीत से सबसे उल्लेखनीय परिणाम अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र का रहा, जहां तृणमूल उम्मीदवार जयप्रकाश टोप्पो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राहुल लोहार को 28 हजार 168 वोटों के अंतर से हराया। यह सीट भाजपा के गढ़ के रूप में जानी जाती थी, जहां 2016 और 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस बार तृणमूल ने पहली बार इस सीट पर कब्जा किया है।
मदारीहाट में उपचुनाव की जरूरत तब पड़ी, जब यहां के भाजपा विधायक मनोज टिग्गा ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अलीपुरद्वार सीट से जीत दर्ज की। इस क्षेत्र में स्वतंत्र उम्मीदवार बुधिमान लामा और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार पदम ओरांव तीसरे और चौथे स्थान पर रहे और उनकी जमानत जब्त हो गई।
—–
सिताई में संगीता रॉय ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
कूचबिहार जिले के सिताई विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार रॉय को एक लाख 30 हजार 156 वोटों के भारी अंतर से हराया। यह अंतर उनके पति और पूर्व विधायक जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया की 2021 की जीत से कहीं अधिक है, जब उन्होंने केवल 10 हजार 112 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। सिताई सीट पर उपचुनाव जगदीश बसुनिया के लोकसभा चुनाव में कूचबिहार से जीतने के बाद हुआ।
——
हाड़ोआ सीट तृणमूल ने सबसे बड़े अंतर से जीता
उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोआ विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार सेख रबिउल इस्लाम ने वाम मोर्चा समर्थित एआईएसएफ के पियारुल इस्लाम को एक लाख 31 हजार 388 वोटों के भारी अंतर से हराया। भाजपा के बिमल दास और कांग्रेस के हबीब रेजा चौधरी तीसरे और चौथे स्थान पर रहे, दोनों की जमानत जब्त हो गई।
—–
तालडांगरा, मेदिनीपुर और नैहाटी में भी तृणमूल का दबदबा
बांकुड़ा जिले के तालडांगरा से तृणमूल उम्मीदवार फाल्गुनी सिंहाबाबू ने भाजपा की अनन्या रॉय चक्रवर्ती को 33 हजार 856 वोटों के अंतर से हराया।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार सुजॉय हाजरा ने भाजपा के शुभजीत रॉय को 33 हजार 996 वोटों के अंतर से हराया।
उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार सनत डे ने भाजपा के रूपक मित्रा को 49 हजार 277 वोटों के अंतर से हराया।
——-
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया मतदाताओं का आभार
इन ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा, आपके आशीर्वाद हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत होंगे और हमें आगे बढ़ने की ताकत देंगे।
इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव इसलिए हुए क्योंकि इन क्षेत्रों के पूर्व विधायकों ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 13 नवंबर को हुए मतदान के दौरान हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।
यह जीत तृणमूल कांग्रेस के लिए न केवल एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि है बल्कि आगामी चुनावों के लिए एक मजबूत संदेश भी देती है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर