Jharkhand

 विद्यालय में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिविर में शामिल स्कूल की बच्चियां
कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी

रामगढ़, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कैथा में 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत शनिवार को टीबी जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को टीबी बीमारी के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पीरामल स्वास्थ्य के जिला समन्वयक अजय नारायण दुबे ने 100 दिवसीय निक्षय शिविर, टी बी स्क्रीनिंग, कैम्पेनिंग अभियान के उद्देश्य के बारे में जागरूक करते हुए उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को टीबी के लक्षणों, उपचार एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी। उन्हें यह भी बताया गया कि उच्च जोखिम वाले व्यक्ति या महिला जो पांच वर्ष के टीबी मरीजों, पिछले तीन सालों से टीबी के दवा खाएं मरीजों के सम्पर्क वाले,60 वर्ष से अधिक के लोग, कुपोषित, स्मोकिंग करने वाले, सुगर के मरीज, इत्यादि का रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है अतः ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है व उनका चेस्ट एक्सरे, बलगम जांच निशुल्क किया जा रहा है।

टीबी एक गंभीर बीमारी है जो यदि समय पर उपचार न किया जाए तो जानलेवा हो सकती है। जिला यक्ष्मा विभाग रामगढ़ निशुल्क चेस्ट एक्सरे, बलगम जांच करता है एवं निशुल्क दवा वितरण करने के साथ 1000 रुपए मासिक मरीजों को पोषण के लिए दिया जाता है। अभियान से लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे इसके लक्षणों को पहचानकर समय पर उपचार करा पाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top