HEADLINES

 वानथी श्रीनिवासन ने सांसद  मनोज तिवारी के आवास पर लगाई नेम प्लेट

वानथी श्रीनिवासन मनोज तिवारी के घर के बाहर नेम प्लेट लगाती हुई

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा ने शनिवार को नेम प्लेट लगाने के अभियान को जारी रखते हुए कई भाजपा नेताओं के घरों के बाहर नेम प्लेट लगाईं। इस अभियान के पांचवे दिन “बूथ सशक्तिकरण विभाग” के अंतर्गत महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने 24, मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग स्थित सांसद मनोज तिवारी के आवास पर नेम प्लेट लगाई और झंडा फहराया। इसके साथ उन्होंने वसंत विहार स्थित प्रदेश प्रवक्ता न्योमा गुप्ता के घर पर नाम प्लेट लगाई और पार्टी का झंडा फहराया।

इस मौके पर वानथी श्रीनिवासन ने कहा कि दिल्ली में लगातार लोगों के बीच जाना हो रहा है, दिल्ली के लोगों का मूड पूरी तरह अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर त्रस्त है और दिल्ली की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। भाजपा के सरकार में आते ही दिल्ली में विकास कार्य, जो पिछले 10 सालों से ठप पड़े हुए हैं, वह शुरू होंगे।

मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के घर के बाहर नेम प्लेट लगना, यह भाजपा का एक बहुत बेहतरीन अभियान है। पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं के घर पर भी नेम प्लेट का लगाना उसका गौरव बढ़ाने जैसा अभियान है। इस अभिय़ान के तहत आवास पर नेम प्लेट लगना गौरव और उत्साह बढ़ाने जैसा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top