Uttar Pradesh

 वसूली से परेशान संविदा चालक टावर पर चढ़ा, परिवहन मंत्री को बुलाने की कर रहा मांग 

युवक को उतारने का प्रयास करते फायरकर्मी

लखनऊ, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के वीवीआई इलाके विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास लगे मोबाइल टावर पर गुरूवार को एक युवक चढ़ गया। हाथ में बोतल लिये टावर पर चढ़े युवक को देखकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। टावर पर चढ़े युवक की पत्नी व बेटा भी नीचे मौजूद थे। युवक का नाम राजीव सैनी बताया जा रहा है।

सूचना होते ही गौतमपल्ली थाने की पुलिस पहुंची और युवक को उतारने की जद्दोजहद करने लगी। युवक बार-बार कूदने की ​धमकी दे रहा था। पुलिस उसे समझाबुझाकर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है।

युवक की पत्नी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कहा कि आये दिन परिवहन विभाग के अधिकारी मेरे पति को पीटते हैं। बताया कि हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज मिलने आये थे। मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया।

टावर पर चढ़े युवक की पत्नी ने एमडी परिवहन व परिवहन मंत्री को मौके पर बुलाने की मांग की है। टावर पर चढ़ा युवक अलीगढ़ अतरौली में परिवहन विभाग में संविदा चालक है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित अपनी पत्नी के साथ पहले भी शिकायत लेकर कई बार लखनऊ आ चुका है। इसके बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top