HimachalPradesh

 वर्तमान  प्रदेश सरकार तालाबंदी की सरकार : भाजपा

नाहन, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमाैर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव मनीश चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आर.आर. शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर और जिला उपाध्यक्ष तपेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गुरूवार काे एक संयुक्त बयान में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार तालाबंदी की सरकार बन चुकी है।

भा.ज.पा. नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और विधायक अजय सोलंकी के नेतृत्व में नाहन विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को रोक दिया गया है। नाहन के काला आम तहसील और पांच पटवार सर्कल बंद कर दिए गए, जिससे लोगों को नाहन के चक्कर फिर से लगाने पड़ रहे हैं।

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में सात नई पी.एच.सी. खोली गईं थीं, जिनमें से तीन को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया। इसके बाद त्रिलोकपुर, पंजाहल और सैनवाला मुबारिकपुर जैसे क्षेत्रों के मरीजों को अब नाहन या पांवटा साहिब के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।

भा.ज.पा. नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार नाहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को बंद करने की योजना बना रही है। 265 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज के लिए दी थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 2017 से 2022 तक भाजपा सरकार में नाहन अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या 15 से बढ़ाकर 115 तक की गई थी, जबकि कांग्रेस सरकार के आते ही डॉक्टरों की संख्या घटने लगी और विकास कार्य भी रुक गए।

भा.ज.पा. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नर्सिंग कॉलेज के लिए दिए गए 70 करोड़ रुपये और माता एवं शिशु अस्पताल के लिए दिए गए 20 करोड़ रुपये का कोई उपयोग नहीं किया। इसके अलावा, अब मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को बंद किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top