पटना, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने औरंगाबाद स्थित मालखाना में रखे वाहनों और सामग्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही के कारण मिथिलेश कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध-सह-मालखाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक द्वारा मुख्यालय से वरीय पदाधिकारी को भेज कर जांच कराई गई और जांच में पाया गया की। यह कार्रवाई उत्पाद थाना में दर्ज मामले में हुई है, जिसमें शराब से संबंधित जब्त वाहन (बीआर-02 बीए-8834) को मालखाना, रमेश चौक, महाराजगंज चौक, औरंगाबाद में रखा गया था। उक्त वाहन वहां से चोरी हो गया, जिसकी एफआईआर नगर थाना में दर्ज कराई गई।
मिथिलेश कुमार द्वारा वाहन चोरी के समय और कारण के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। मालखाना प्रभारी के रूप में उनकी जिम्मेदारी थी कि मालखाना की सुरक्षा सुनिश्चित करें लेकिन मिथिलेश कुमार इस संबंध में घोर लापरवाही बरतते हुए मालखाना की सुरक्षा के लिए किसी गार्ड को प्रतिनियुक्त नहीं किया। वाहन चोरी होने की जानकारी पहले सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिली। प्रथमदृष्टया, श्री मिथिलेश कुमार की कार्यप्रणाली संदिग्ध प्रतीत होती है, और उनके कृत्य से जब्त सामग्री के दुरुपयोग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
आयुक्त, उत्पाद सह निबंधन रजनीश कुमार सिंह ने संजय कुमार (उप सचिव) और संजय कुमार (उप आयुक्त) को 10 दिनों मे जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी