धर्मशाला, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री बुधवार को जिला के लंबागांव पुलिस थाना और आलमपुर पुलिस चौकी में लोगों के बीच पंहुचकर उनकी पुलिस संबंधित समस्याएं सुनेंगी।
एसपी अपने इस दौरे के दौरान सुबह साढ़े 11 बजे सबसे पहले डीएवी स्कूल आलमपुर जाएंगी। इसके बाद वह आलमपुर पुलिस चौकी में दिन में करीब एक बजे पुलिस संबंधित शिकायतें सुनेंगी। वही बाद में पुलिस थाना लंबागांव पंहुचेंगी जहां वह इस थाना के तहत आने वाले लोगों से मिलकर उनकी संबंधित शिकायतों का निपटारा करेंगी।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि लोगों को अपनी शिकायतों के लिए उनके कार्यालय ना आना पड़े इसके लिए वह लोगों की सुविधा के लिए पुलिस चौकी और थाना में मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है तथा उनकी समस्याओं को सुलझाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उनकी कोई भी शिकायत या किसी तरह की कोई समस्या हो तो वह कल बुधवार को दोनों जगह पंहुचकर अपनी समस्याओं के बारे में सीधा उनसे मिल सकते हैं।
गौर हो कि एसपी कांगड़ा आम लोगों को उनके घर द्वार पर उनकी समस्याओं का समाधान करने के मकसद से इस तरह के दौरे कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया