जम्मू, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांबा पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी फरीद अली पुत्र लाल हुसैन निवासी राख बरोटियां तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस स्टेशन विजयपुर में दर्ज दो जघन्य आपराधिक मामलों एफआईआर नंबर 111/2018 यू/एस 307/452/323/147 आरपीसी और एफआईआर नंबर 08/2021 यू/एस 376-डी/323/366/504 आईपीसी में फरार था।
उक्त भगोड़ा पीएस विजयपुर के सनसनीखेज सामूहिक बलात्कार मामले में मुख्य आरोपियों में से एक था और राख बरोटियां विजयपुर में पुलिस पार्टी पर हमलों में भी शामिल था। उक्त आरोपी पुलिस स्टेशन सांबा, पुलिस स्टेशन विजयपुर और पुलिस स्टेशन रामगढ़ में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित/संलिप्त था जिसमें एडीजीपी जम्मू जोन श्री आनंद जैन आईपीएस और डीआईजी जेकेएस रेंज ने सांबा पुलिस, एसएसपी सांबा वरिंदर सिंह मानस, एसडीपीओ विजयपुर और एसएचओ विजयपुर जहीर मानस की भूमिका की सराहना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता