Bihar

 रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का सुगौली में हुआ भव्य स्वागत

सुगौली में रेल मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता

पूर्वी चंपारण,09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।रेल पथ निरीक्षण पर गोरखपुर से निकले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का रविवार देर शाम सुगौली रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है,कि स्पेशल ट्रेन से बेतिया से होते हुए सुगौली पहुंचे जहां स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उन्हें फूल और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। उनकें साथ बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल सहित रक्सौल के विधायक प्रमोद शंकर सिन्हा चनपटिया के विधायक उमाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव विंडो ट्रिलिंग से मुजफ्फरपुर रेल खंड के दोहरीकरण कार्य का जायजा लिया। इस मौके पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ भाजपा नेता विकाश कुमार शर्मा,अशोक सोनी सपना शर्मा अंकुर चौधरी रवि पासवान जयितुल्लाह अंसारी सुकन साह नारायण प्रसाद भैरो साह अनिल कुमार मो ऐनुल सुबोध चौधरी प्रिंस चौबे सहित सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top