Uttrakhand

 रुड़की : भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती रैली 11 दिसंबर से 

सेना में भर्ती की रैली

हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुड़की के पैविलियन ग्राउंड में भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए दो चरणों में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 11 से 17 दिसंबर तक होने वाले पहले चरण में उत्तराखंड के सात जिलों के पुरुष प्रतिभागी अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए भाग लेंगे और दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलो की महिला प्रतिभागी 19 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती के लिए भाग लेंगी।

सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण स्थितियों को देखते हुए रैली उम्मीदवारों की अटल क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए तैयार की गई है। रैली में यह उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार सभी कठिनाइयों के खिलाफ अपनी क्षमता को साबित करते हुए प्रतिष्ठान्वित भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता दिखाएंगे।

उन्होंने प्रतिभागी उम्मीदवारों को सचेत करते हुए बताया कि रैली के मैदान में उम्मीदवारों की अपनी क्षमताएं ही निर्धारक कारक होंगी। ऐसे में वे किसी भी दलाल की धोखेबाजी का शिकार न बनें। उन्होंने बताया कि रैली प्रक्रियाएं 11 दिसंबर को प्रातः काल तीन बजे से शुरू होगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top