Sports

 राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाली महिला हैंडबाल खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल, तैयारी शुरू

कैंप में तैयारी करती महिला खिलाड़ी

लखनऊ, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की महिला टीम के कैंप के लिए संभावितों का चयन शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया।

चयन के बाद 22 संभावितों का कैंप मुख्य कोच अरविंद कुमार यादव (एनई रेलवे) और सहायक कोच अंकिता रत्न (लखनऊ) व उपमा पाण्डेय (वाराणसी) की निगरानी में शुरू किया गया। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि 3 फरवरी तक आयोजित कैंप में प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेल में हैंडबॉल की स्पर्धाओं का आयोजन 7 से 11 फरवरी तक उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) में आयोजित होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, आयोजन सचिव अमित कुमार पाण्डेय, संयुक्त सचिव परमिंदर सिंह व केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद भी मौजूद थे।

यूपी टीम के कैंप के लिए चुने गए संभावितों के नाम इस प्रकार हैं

शिवा सिंह, निक्की चौहान, उषा प्रजापति, मोनी चौधरी, मोना, आराधना त्रिपाठ, रेशमा, तेजस्विनी सिंह, आरती यादव, युक्ता तिवारी, नैना, राजपति, सुमन, समृद्धि सिह, सुनीता राज, सपना कश्यप, मुस्कान, विधि राव, ऋतु पाल, चंदा पाण्डेय, खुशबू, प्रीति यादव, स्टैंडबाई : आकांक्षा सिंह, सताक्षी पाल, अनुराधा शर्मा, ज्योति चौहान।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top