Uttrakhand

 राज्य खेलों से चूके खिलाड़ियों को नया मौका, ओपन ट्रायल 1 जनवरी से

देहरादून, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने हैंडबॉल और वॉलीबॉल के उन खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी दी है जो राज्य खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। 1 जनवरी से रूद्रपुर में ओपन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय खेलों की तेज होती तैयारियों के बीच ओपन ट्रायल के दरवाजे भी खुल गए हैं। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन स्थितियों के बीच, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह की ओर से जिला संघों को भेजे गए पत्र में एक जनवरी को ओपन ट्रायल कराने की जानकारी दी गई है। एक जनवरी को रूद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रूद्रपुर में हैंडबाॅल व वाॅलीबाॅल का यह ओपन ट्रायल होगा।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह, महासचिव ने कहा कि ओपन ट्रायल प्रतिभाशाली एथलीटों का अधिकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह पहल उन योग्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने से जुड़ी है, जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हाल ही में संपन्न राज्य खेलों में भाग लेने में असमर्थ रहे। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में ये ट्रायल महत्वपूर्ण साबित होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top