Chhattisgarh

 राज्यपाल डेका से पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्रीमंत झा ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल रमेन डेका से पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्रीमंत झा मुलाकात करते हुए

रायपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल रमेन डेका से आज मंगलवार को राजभवन में पंजा कुश्ती में पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता श्रीमंत झा ने सौजन्य भेंट की। झा ने गत नवम्बर माह में मुबंई में आयोजित प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की। झा का यह 49 वां अंतर्राष्ट्रीय मेडल है। वे आगामी माह नार्वे में होने वाले पैरा विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हो चुके है। राज्यपाल डेका ने झा की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने झा को प्रोत्साहन स्वरुप 10 हजार का चेक भी प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top