Gujarat

 राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, दी तिरंगा काे सलामी 

गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन तापी जिले के व्यापार में वलोड में किया गया।
गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन तापी जिले के व्यापार में वलोड में किया गया।
गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन तापी जिले के व्यापार में वलोड में किया गया।
गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन तापी जिले के व्यापार में वलोड में किया गया।

-76वें गणतंत्र पर्व का राज्य स्तरीय समारोह तापी जिले के लिए गौरवशाली क्षण

-गुजरात के 225 कलाकार कर्मचारियों ने हालार रास सहित अनेक कृतियों को प्रस्तुत किया

व्यारा, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । संस्कृति और अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य के अनूठे मिश्रण वाले तापी जिले में रविवार को 76वाँ गणतंत्र पर्व भव्य रूप से मनाया गया। जिले की वालोड तहसील के बाजीपुरा परेड मैदान में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने झंडा फहरा कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उपस्थित रहकर ध्वजारोहण समारोह की भव्यता में अभिवृद्धि की।

इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी राज्यपाल के साथ सहभागी हुए। वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर तिरंगे की आन, बान, शान को उजागर किया। परेड मार्च पास्ट के माध्यम से शौर्य एवं समर्पण को उजागर करने वाले पुलिस जवानों की विभिन्न 23 टुकड़ियों में कुल 780 जवानों ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

देशभक्ति के उमंगपूर्ण वातावरण के बीच गुजरात की विकास गाथा को अविरत आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित समारोह में उपस्थित जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक श्रेष्ठियों, अतिथियों, युवा पीढ़ी, महिला-बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने देशभक्ति के जोश के साथ राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। फन फेयर हर्ष ध्वनि ने राष्ट्रीय पर्व को सुहाना बनाया। पुलिस बैंड के मधुर सुरों के साथ पुलिस जवानों की अनुशासित परेड एवं मार्च पास्ट आयोजित हुई। चेतक कमांडो, मरीन कमांडो, एसआरपी जवानों, पुलिस की विभिन्न महिला-पुरुष प्लाटूनों, एसपीसी, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स की इस परेड को उपस्थित सभी लोगों ने उमंग-उल्लास के साथ देखा। इसके अतिरिक्त; चेतक कमांडो के बुलेटप्रूफ वाहनों की झाँकी, मोटर साइकिल स्टंट शो तथा राज्य के गौरवशाली गुजरात श्वान बल, गुजरात अश्व बल के सुंदर करतबों की प्रस्तुति से सभी रोमांचित हो उठे। पुलिस विभाग द्वारा राज्यों के विभिन्न परंपरागत नृत्यों की प्रस्तुति के साथ वीर रस से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। परेड में अनुशासन की अद्वितीय झलक निहारते हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने जवानों के श्रेष्ठ प्रदर्शन तथा समर्पण की भावना की प्रशंसा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमाें ने लाेगाें का मन माेहा –

देशभक्ति क रंग में रंगी तापी जिले की भावन भूमि पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख लोग मंत्रमुग्ध हुए। कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति के तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुजरात की विशिष्ट पहचान रास गरबा की तालबद्ध सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने अनोखा रंग जमाया। कस्तूरबा अध्यापन मंदिर, बोरखडी की बेटियों द्वारा मनोरम्य पोशाकों में देशभक्ति गीत ‘आदिवासी जंगल रखवाला रे…’ पर प्रस्तुत किया गया। आदिवासी नृत्य तथा गुजरात की संस्कृति की विशिष्ट पहचान रास-गरबा ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी को आकर्षित किया। ब्रास बैंड डिसप्ले द्वारा गुजरात पुलिस के जवानों ने सुर, ताल तथा चाल का सुंदर प्रदर्शन किया। जवानों ने ‘माँ तुझे सलाम…’, ‘दिल दिया है जान भी देंगे…’, ‘मेरी मिट्टी…’ जैसे देशभक्ति के तथा सांस्कृतिक गीतों की संगीत के सुमधुर सुरों के साथ प्रस्तुति की, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

गुजरात पुलिस के लगभग 225 कलाकार कर्मचारियों द्वारा ‘सप्तरंगी गुजरात’ थीम पर हालार रास एवं सांस्कृतिक गरबा सहित स्थानीय संस्कृति पर आधारित सुंदर कृतियों की प्रस्तुत की गई। गुजरात पुलिस ने मोटर साइकिल स्टंट शो द्वारा साहस, शौर्य एवं धैर्य का श्रेष्ठ परिचय दिया। मैदान की दोनों दिशाओं से पलक झपकते ही एक-दूसरे को क्रॉस कर रहे गुजरात पुलिस के बाइक राइडर्स के हैरतअंगेज शो का दर्शकों ने उत्साह से आनंद उठाया। पुलिस की महिला-पुरुष की टुकड़ी ने अनोखे करतबों द्वारा सभी को आचंभित किया। अश्व बल ने इस राष्ट्रीय पर्व में टैंट पैगिंग, मार्ग में आने वाले अवरोधों को पार कर अपनी चपलता, योग्यता एवं सूझ-बूझ का प्रदर्शन दिखाया। घुड़सवारों ने अपने करतब प्रस्तुत कर भारतीय ध्वज को सलामी दी। डॉग शो भी आकर्षण का केन्द्र बना। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजस्थान पुलिस प्लाटून को गेस्ट ट्रॉफी प्रदान की। उत्कृष्ट प्लाटून में प्रथम रही चेतक कमांडो प्लाटून, द्वितीय रही सूरत शहर महिला पुलिस प्लाटून तथा तृतीय रही तापी जिला एनसीसी प्लाटून को ट्रॉफी प्रदान की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली टुकड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। परेड प्लाटून के साथ प्रस्तुत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को महानुभावों के करकमलों से पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुली जीप में सवार होकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर तापी जिला पंचायत अध्यक्ष जालमसिंह वसावा, व्यारा नगर पालिका अध्यक्ष रितेष उपाध्याय, सांसद प्रभुभाई वसावा, विधायक मोहनभाई कोंकणी, मोहनभाई ढोडिया, डॉ. जयरामभाई गामित, वालोड तहसील पंचायत अध्यक्ष वर्षाबेन राठौड़, गुजरात के मुख्य सचिव राज कुमार, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन गर्ग, वरिष्ठ अधिकारी, पदाधिकारी, समाज के श्रेष्ठी, विशेष आमंत्रित, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएँ-बच्चे, प्रबुद्ध नागरिक आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top