
राजगढ़, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात निर्माणाधीन सुठालिया बाइपास रोड़ से दबिश देकर 50 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा और उसके कब्जे से 100 लीटर जहरीली व कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात सुठालिया बाइपास रोड़ से दबिश देकर उमेश (50) पुत्र ओंकारलाल शिवहरे निवासी अपनानगर ब्यावरा को पकड़ा और उसके कब्जे से 100 लीटर जहरीली व कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2), 49 ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, प्रआर.प्रदीप सोलंकी, रामकुमार रघुवंशी, आर.आशीष कोरी, राजेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
