Jharkhand

 रांची की दीपक ब्रोदर्स टीम बनी विजेता 

विजेता टीम को पुरस्कृत करती मुख्य अतिथि विधायक डॉ लुईस मरांडी

दुमका, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सारजोम बेडा फुटबॉल चैंपियनशिप का विजेता रांची के दीपक ब्रोदर्स की टीम बनी। फाईनल मैच दीपक ब्रोदर्स, रांची बनाम मुर्मू ब्रोदर्स,रांची के बीच आयोजित हुई। इसमें दीपक ब्रोदर्स रांची की टीम ने मुर्मू ब्रोदर्स, रांची की टीम को 1-0 से हराया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि झामुमों के जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने नगद पांच लाख और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वहीं उपविजेता टीम को चार लाख नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर रहे बिरसा मुंडा एफसी और चौथे स्थान पर रही टीम एफसी गुमला को एक-एक लाख नगद देकर सम्मानित किया गया।

मैन आफ द सीरिज रहे दीपक ब्रोथर्स, रांची के खिलाड़ी उपेंद्र हाजरा को 25 हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट गोलकीपर रहे खिलाड़ी रेमंड लकड़ा को छह हजार रुपये नगद, हाईएस्ट स्कोरर खिलाड़ी कुलीबुली एवं ऑर्टिगा को छह-छह हजार रुपये नगद और फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी रोहित तिग्गा को तीन हजार रुपये नगद एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियाें काे एक-एक हजार रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मैच में पड़ोसी राज्य बिहार, बंगाल समेत अन्य राज्यों के कुल 16 टीमों ने भाग लिया। मुख्य आकर्षण का केंद्र सभी टीमों में अफ्रीकी महादेश से विदेशी खिलाड़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन रहा।

सफल आयोजन में सारजोम बेडा क्लब के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सोरेन, उपाध्यक्ष पीटर टुडू, सचिव राजेश सोरेन, सह-सचिव राहुल मुंशी टुडू,विनय बास्की, कोषाध्यक्ष अमर हेम्ब्रम, ग्लैडसन सोरेन एवं मीडिया प्रभारी जुनस मरांडी का सराहनीय प्रयास रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top