HimachalPradesh

 रमेश बंटा, विजय विशाल व सूरजमणी हेमकांत कात्यायन स्मृति पुरस्कार से सम्मानित

विभूतियों को सम्मानित करते हुए, स्मारिका का विमोचन करते हुए।

मंडी, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के प्रथम वेटरन जर्नलिस्ट रहे हेमकांत कात्यायन की स्मृति में गठित ट्रस्ट द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सभागार में बुधवार का आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने तीन विभूतियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, ट्रस्ट की अध्यक्ष निर्मला कात्यायन व सदस्य, मंडी शहर की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला भर से आए पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वयोवृद्ध पत्रकार एवं वेटरन जर्नलिस्ट रमेश बंटा जोगिंद्रनगर को हेमकांत कात्यायन पत्रकारिता सम्मान, डॉ. विजय विशाल को साहित्य सेवा सम्मान व शहनाई वादक रहे सूरजमणी को मरणोपरांत कला सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। सूरजमणी की ओर से उनकी पत्नी मीना देवी ने यह पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर ओंकार शर्मा ने कहा छोटी काशी मंडी हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा जिला है जिसका पत्रकारिता, साहित्य व संस्कृति में प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मंडी प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां के बुद्धिजीवी ऐतिहासिक चौहट्टा बाजार में बैठकर क्लर्क से लेकर डीसी तक की एसीआर लिख देते हैं।

उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार हेमकांत कात्यायन के नाम पर ट्स्ट बनाकर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करने की सराहना करते हुए आयोजकों को उनके जीवन से जुडें भावों को समारोह में बैक डप व स्मारिका में प्रयोग करने का अनूठा कार्य किया है। एआदरांजलिए नाम से हुए इस आयोजन में दिवंगत हेमकांत कात्यायन के चित्र पर पुष्पाजंलि के बाद मुख्य मेहमान रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया। उन्हें ट्स्ट की ओर से सम्मानित भी किया गया।

ट्रस्ट की अध्यक्षा निर्मला कात्यायन ने ट्स्ट की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इस दिन ट्स्ट द्वारा विशेष विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। अगले साल यह आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा ने हेमकांत कात्यायन की जीवन को लेकर रोचक प्रस्तुति दी। कात्यायन के बेटे सिद्धार्थ कात्यायन ने हेमकांत कात्यायन के बारे में कई रोचक जानकारियां साझा की। विजय विशाल ने भी अपने विचार रखे जबकि इस मौके पर आदरांजली स्मारिका का विमोचन भी किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के अलावा सामूहिक गान व अन्य प्रस्तुतियां दी जबकि संगीत सदन के कलाकारों ने लोक नृत्य व अन्य प्रस्तुतियों से खूब रंग जमाया। मांडव्य कला मंच की ओर से भी गीत प्रस्तुत किया गया। एडवोकेट आकाश शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किए। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बीरबल शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हर साल यह आयोजन सभी के सहयोग से किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top