पलवल, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पलवल में पहली बार आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तहत शनिवार 4 जनवरी को युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव में हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम विशिष्ठ अतिथि रहेंगे।
डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पलवल में पहली बार तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन रविवार 5 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि रविवार 5 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय तथा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के तहत शनिवार 4 जनवरी को लोक नृत्य, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, साईंस मेला, लोक गायन व गैर प्रतिस्पर्धी विधाएं सहित सायं 4 बजे से युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। रविवार 5 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन होगा।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि राज्य युवा महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही सांस्कृतिक संध्या आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या से संबंधित सभी तैयारियां व प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में हजारों की संख्या में युवा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा प्रदेश के विख्यात कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक संध्या में चार-चांद लगाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से शिवा चौधरी, एमडी देशी रॉकस्टार और सुभाष फौजी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इनके अलावा महोत्सव के प्रतिभागी युवाओं की भी दमदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी संस्कृति को समर्पित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग