रायपुर 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शनिवार को रायपुर में आयोजित वृहन्महाराष्ट्र मंडल के अधिवेशन, शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन तथा इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज पूर्वान्ह 11 बजे रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत डी-स्लज वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री 11.25 बजे से 12.25 बजे तक चौबे कॉलोनी स्थित वृहन्महाराष्ट्र मंडल के 73वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के पश्चात विधानसभा रोड स्थित लोटस रिसॉर्ट में आयोजित अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे से 6 बजे मायरा रिसॉर्ट एवं कॉन्वेशन सेंटर में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट-2025 में शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल