देहरादून, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तराखंड निवास, नई दिल्ली में उनके चित्र पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल जी न केवल उत्तराखंड राज्य के प्रणेता थे, बल्कि इसके विकास की आधारशिला भी रखी। मुख्यमंत्री ने अटल जी को कुशल प्रशासक, लोकप्रिय जननेता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाला व्यक्तित्व बताया।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार