मीरजापुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली कटरा और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को पथरहिया रेलवे कॉलोनी गेट के पास से 116.1 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 1.50 लाख रुपये) के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ओम कुमार (सकरौड़ा, जहानाबाद, बिहार) और आकाश कुमार (मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार) शामिल हैं। उनके पास से तीन ट्रॉली बैग और चार पिट्ठू बैग में भरी हुई कुल 645 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली कटरा पर मामला दर्ज कर न्यायालय/जेल भेजा गया। मीरजापुर पुलिस का यह अभियान अपराध और तस्करी के खिलाफ जारी रहेगा।
पूछताछ में खुलासा
अभियुक्तों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में तीन से चार गुना अधिक कीमत पर बेचते हैं और इससे भारी मुनाफा कमाते हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा