नाहन, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कन्याल ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप यदि कोई सदस्य किसी समस्या या मामले को उठाता है, तो उसका समाधान निश्चित अवधि में होना चाहिए। इससे ग्रास रूट स्तर पर लोगों को लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिन कार्यों या मामलों में वित्तीय व्यय अधिक है, उनका निपटारा समय पर किया जाना चाहिए। परिषद की बैठकें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सभी सक्षम अधिकारियों को इसमें अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए।
सीमा कन्याल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि लोगों को सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें। इसके लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को लोगों द्वारा चुने गए सदस्यों द्वारा उठाई गई मांगों और समस्याओं पर व्यक्तिगत संज्ञान लेना चाहिए।
इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर