CRIME

 महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

Kod thana

कोडरमा, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोडरमा थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ जंगल में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला गुरुवार को सामने आया है। पीड़िता ने कोडरमा थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र से अपने घर बोनाकली जंगल होते हुए वापस आ रही थी। इसी क्रम पिपराघाटी सोत के समीप पहले से घात लगाए डुमरियाटांड़ निवासी संदीप सिंह मुझे पकड़कर झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे और वह कपड़ा भी लेकर फरार हो गया। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद महिला का कपड़ा भी लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। प्रभारी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) समीर

Most Popular

To Top