Uttar Pradesh

 महाकुम्भ परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में दुकानों का आवंटन 19 से

महाकुम्भ

प्रयागराज, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ मेला में परेड ग्राउण्ड स्थित त्रिवेणी बाजार में खुली बोली के माध्यम से दुकानों के आवंटन हेतु रजिस्ट्रेशन 19 से प्रारम्भ होकर 22 दिसम्बर तक किया जा सकता है।

यह जानकारी अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद ने देते हुए बताया है कि रजिस्ट्रेशन अस्थायी मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित काउण्टर पर उपस्थित होकर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के समय दुकानदार-फर्म का वैध आईडी प्रूफ जमा करना अनिवार्य होगा। एक दुकानदार-फर्म द्वारा मात्र एक दुकान के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा एवं एक दुकान के लिए 20,000 रुपये की जमानत धनराशि रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी, जिसकी प्राप्ति रसीद बोली के समय प्रस्तुत करना होगा।

उन्होंने आगे बताया कि दुकान का आवंटन 23-24 दिसम्बर को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अस्थायी कार्यालय मे आयोजित खुली बोली में सम्मिलित होकर उच्चतम बोली बोलकर प्राप्त किया जा सकेगा। किसी दुकानदार-फर्म को खुली बोली के माध्यम से किये गये दुकानों के आवंटन में कोई भी दुकान आवंटित न होने की दशा में उसके द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि वापस कर दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top