CRIME

 मणिकर्ण घाटी में 284 ग्राम चरस के साथ यूपी का व्यक्ति गिरफ्तार

चरस के साथ

कुल्लू, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह घटना बीती रात जेनाला के पास पुलिस नाके पर सामने आई।

पुलिस ने हरियाणा नंबर प्लेट की वॉल्वो बस (HR 38 W 6397) को जांच के लिए रोका। बस में सवार एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को देखकर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 284 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सनंजय पुत्र बुध राम निवासी नागल रामदासपुर, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top