RAJASTHAN

 मंदिर माफी भूमि अतिक्रमण के विरोध में लामबंद हुए राजस्थान के पुजारी,संत और महंत

मंदिर माफी भूमि अतिक्रमण के विरोध में लामबंद हुए राजस्थान के पुजारी,संत और महंत
मंदिर माफी भूमि अतिक्रमण के विरोध में लामबंद हुए राजस्थान के पुजारी,संत और महंत

जयपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के विभिन्न जिलों में मंदिर माफी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और पुजारियों,संतों, महंतों, व सेवायतों पर अत्याचार के विरोध में सोमवार को भारतीय मठ मंदिर संघ के बैनर तले शहीद स्मारक जयपुर पर शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। इस धरना-प्रदर्शन में गंगापुर, करौली, भरतपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर सहित अन्य जिलों से पीड़ित परिवारों ने भाग लिया। उनका आरोप है कि भू-माफिया मंदिर माफी भूमियों पर कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन उनकी मदद कर रहा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पीड़ितों की शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।

मठ मंदिर संघ के प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ संपत्ति का मुद्दा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति पर हमला है। पीड़ित परिवारों का जीवन दूभर हो गया है। बार-बार प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है।

भारतीय मठ मंदिर संघ ने मांग की है कि सरकार तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। धरने में संत समाज ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और व्यापक होगा।

इस दौरान अवधेशानंद आचार्य, कमलेश शर्मा, हनुमान शर्मा, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, अशोक शर्मा,राम शर्मा, तथा विभिन्न ब्राह्मण समाज के संगठनों के अध्यक्ष सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top