रामगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के पेयजल, स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से सोमवार को रामगढ़ जिला श्री विश्वकर्मा समिति लोहवंशी के पदाधिकारी मिले।
इस दौरान उन्होंने समाज के विकास में सरकार का सहयोग दिलाने की मांग रखी। समाज के संयोजक बद्री विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। इसी वजह से समाज के बच्चों में बुराइयां आसानी से घर कर जाती हैं। अगर हमारा समाज सशक्त और एकजुट हो तो इसका विकास भी संभव है। इसके लिए सरकार को भी पहल करने की आवश्यकता है।
इस समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और शिक्षा जगत से इनका जुड़ाव बेहतर हो, इस पर विचार करने की आवश्यकता है। इसके बाद समाज के लोगों ने रामगढ़ विधायक ममता देवी से भी मुलाकात की। मंत्री और विधायक ने इस समाज को सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जब भी आवश्यकता हो वह सीधे आगे अपनी बात रख सकते हैं। प्रतिनिधि मंडल में मनोज विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सीताराम विश्वकर्मा, बसंत विश्वकर्मा, राज कपिल शर्मा, दुर्गा विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, विनय शर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश