Jharkhand

 मंत्री ने किया समीक्षात्मक बैठक, दिये कई  निर्देश

समीक्षा बैठक करते मंत्री व अन्य

दुमका, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दुमका परिसदन में दुमका और जामताड़ा जिले के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की।

बैठक में संबंधित जिलों में संचालित पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पदाधिकारियों से योजनाओं के वर्तमान कार्यों, उनकी प्रगति में आ रही चुनौतियों एवं समाधान के उपायों पर चर्चा की।

मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये। स्वच्छता मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों के स्थिति की नियमित जांच की जाये और जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र सुधार किया जाये। बैठक में कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति परियोजनाओं के कार्यों में धीमी प्रगति हो रही है। इसको लेकर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियानों को और प्रभावी बनाया जाये। साथ ही हैंड पंप एवं पाइप लाइन जलापूर्ति योजनाओं के नियमित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दुमका एवं जामताड़ा जिले के कार्यपालक पदाधिकारियों से जिला पूर्ति योजना की रिपोर्ट मांगी और जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उत्पाद विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि शराब की बिक्री में कमी और नकली शराब और ओवररेटिंग की शिकायतें मिली हैं। उस पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शराब बिक्री व्यवस्था पारदर्शी बनाने का प्रयास हो रहा है। शराब की दुकानों को स्थानीय लोगों द्वारा संचालित करने का मॉडल तैयार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top