HimachalPradesh

 मंत्रीमंडलीय उप-समिति की बैठक में भूमि हस्तांतरण की समीक्षा

शिमला, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रीमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों को हस्तांतरित की गई भूमि की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि राजस्व विभाग द्वारा 30 नवंबर 2024 तक विभिन्न विभागों को कुल 31,031 बीघा भूमि हस्तांतरित की गई है। इसमें उद्योग विभाग को 20,562 बीघा, बहुउद्देशीय परियोजनाओं एवं विद्युत विभाग को 2,309 बीघा, पशुपालन विभाग को 2,942 बीघा और पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग को 628 बीघा भूमि हस्तांतरित की गई है।

राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों और जिलों से हस्तांतरित की गई भूमि में से प्रयोग न की गई भूमि का ब्यौरा शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। इस संबंध में सभी जिलों और विभागों से रिपोर्ट मांगी जाएगी और मंत्रिमंडलीय उप-समिति की आगामी बैठक में प्रयोग नहीं की गई भूमि के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top