दुमका,17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के जरमुंडी विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र कुँवर के पक्ष में वोट का अपील करने पहुंचे प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भ्रष्टाचार के बादल जरमुंडी से हटने वाले हैं। वह बासुकीनाथ में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री बादल पत्रलेख पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बादल पत्रलेख महागठबंधन इंडी की हेमंत सरकार ने भी भ्रष्टाचारी करार देते हुए महज 4 माह पूर्व मंत्री पद से हटा दिया। एक-एक सबूत लाया हूँ। उन्होंने कहा कि खाद्य-बीज विक्रेता, पौधे विक्रेता जो पैसे की थैली लेकर घूम रहे हैं, उस पर नजर है। लूट के पैसे रखने वाले भ्रष्टाचारी को घुसपैठिया की तरह बाहर निकाला जायेगा। भ्रष्टाचार के बादल अब हट चुके हैं,लोग आपको बाय-बाय कह चुकी है।
प्रवक्ता बल्लभ ने झामुमो पर प्रहार करते हुए कहा कि जेएमएम का मतलब जमीन जिहाद, महिला जिहाद और मजदूर जिहाद है। महागठबंधन के लोगों का 23 नवंबर को अंत हो जायेगा। बांग्लादेशी घुसपैठियों और भ्रष्टाचारियों को एक-एक पाई चुकता करना होगा।
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन के मईया सम्मान योजना को लेकर पीआईएल पर कहा कि वर्ष 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में 2 हजार प्रति माह देने का वादा किया था। दो माह का पैसा तो दिए, बाकी के पैसे 1.18 लाख कहां गए।
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार