Uttar Pradesh

  भूजल,प्रदूषण एवं नगर निगम की टीम ने किया  मणिपाल अस्पताल का निरीक्षण

मौके की स्थिति
मौके पर जाँच करती टीम

-महापौर ने दिए भूजल दोहन करने को लेकर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

गाजियाबाद, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भूजल,प्रदूषण एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुधवार को मणिपाल अस्पताल में छापा मारकर निरीक्षण किया। मौके पर पता कि अस्पताल द्वारा बिना ट्रीटमेंट किये ही दूषित पानी वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट व नाले में डाला जा रहा था। यह करवाई महापौर सुनीता के निर्देश पर की गई।

महापौर ने बताया कि शहर में बहुमंजिला भवन व आवासीय भवनों द्वारा दूषित पानी को ट्रीटमेंट कर पेड़ पौधों एवं साफ सफाई धुलाई में प्रयोग करना होता है जिसमें कई बार देखा जाता है कि वह ट्रीटमेंट न करके नगर निगम के नाले या सीवर में पानी डाल देते है। इसी तरह की शिकायत वार्ड 24 के पार्षद पवन गौतम ने एन एच 9 स्थित मणिपाल हॉस्पिटल की शिकायत उनसे की थी। उन्होंने नगर निगम, भूजल ,एवं प्रदूषण विभाग की टीम को मौके पर भेजा जिसमे मौका मुआयना भी किया गया तो शिकायत सही पाई गई। मौके पर दूषित पानी का ट्रीटमेंट हो ही नहीं रहा था और कुछ दूर पर वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से भूमि के अंदर जा रहा है और बचा हुआ पानी मणिपाल हॉस्पिटल के तिराहे की सड़क पर भरा रहता है।

टीम ने दूषित पानी के सैम्पल लिए और भूजल दूषित करने के ऊपर रिपोर्ट तैयार की गयी है जिसे माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top