विजय दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय युद्घ स्मारक पर उपायुक्त ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
रोहतक, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के युद्ध स्मारक पर पुष्पच्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिला सैनिक बोर्ड की ओर से युद्घ वीरांगणाओं तथा वीर शहीदों के 16 परिजनों को भी सम्मानित किया। उपायुक्त ने युद्घ स्मारक पर आपरेशन मेघदूत, आपरेशन रहीनो व अपरेशन रक्षक के शहीदों के नाम प्रदर्शित करते पट का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने 1971 में पाकिस्तान बांगलादेश युद्घ में अपने आदम्य साहस का परिचय देकर बांगलादेश को पाकिस्तान की बरबरताओं से मुक्त करवाया तथा भारत माता का गौरव बढ़ाया। भारतीय सैनिकों की बदौलत बांगलादेश आजाद हुआ।
इस अवसर पर पुलिस टुकड़ी द्वारा सशस्त्र उल्टे कर एवं मातमी धुन बजाकर शहीदों को सलामी दी। उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने जिला सैनिक बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गोरिका सुहाग को निर्देश दिए कि वे हर माह सिविल मिलिट्री बैठक का आयोजन करवाए ताकि भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर शहीदों के आश्रितों की जरूरतों बारे कार्रवाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि हम किसी भी शहीद की पूर्ति तो नहीं कर सकते, लेकिन शहीद के परिवार के दुख-दर्द में सांझीदार अवश्य बन सकते है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों व वीर शहीदों के परिजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करवाया जाए। वीर शहीदों के आश्रितों के कल्याण की योजनाओं का संबंधित परिवारों को पूरा लाभ दिया जाए तथा किसी भी युद्ध या अन्य ऑपरेशन में शहीद होने वाले सैनिक को सरकार द्वारा शहीद का दर्जा दिए जाने तक उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गोरिका सुहाग, मेजर जनरल शमशेर सिंह, कर्नल जेएस बल्हारा, कर्नल संजीव दहिया, कर्नल आरएस सुहाग, कर्नल एसपी अहलावत, कैप्टन जगवीर मलिक, कैप्टन बलवान अहलावत, हवलदार नरेंद्र सिंह व रामफल हुड्डा ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) / अनिल