HEADLINES

 भारतीय संस्कृति व धरोहर को दर्शाता है महाकुम्भ ः राजनयिक   

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो

हिंदू संस्कृति को समझने के लिए प्रयागराज आकर उत्सुक दिखे 77 देशों के राजदूत

महाकुम्भनगर, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ में शनिवार को 77 देशों के राजनयिकों व विदेशी अतिथियों का आगमन हुआ। 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिव्य-भव्य, नव्य महाकुम्भ को देख अभिभूत हो उठा। इन अतिथियों ने कहा कि महाकुम्भ भारतीय संस्कृति व धरोहर को दर्शाता है। प्रयागराज पहुंचकर इन लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया। विदेशी अतिथियों ने योगी सरकार व विदेश मंत्रालय द्वारा राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था पर खुशी भी जताई। उधर प्रयागराज पहुंचने पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था की है। महाकुंभ मेला बहुत ही खास आयोजन है, खासकर इस साल। इसलिए मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए यहां आकर काफी उत्सुक हूं।

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने कहा कि परंपराओं का पालन कर खुश हूं। मैं इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेकर प्रसन्न हूं। यहां की परंपराओं का पालन करके बहुत खुशी भी हो रही है। भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविकिएने ने कहा कि मैं कई वर्षों से भारत से जुड़ी हुई हूं। मैं हमेशा यहां आना चाहती थी, लेकिन कभी भी किसी कुम्भ में जाने का अवसर नहीं मिला। आज यह खास और शुभ महाकुम्भ का समय है, यह सौभाग्य है कि मैं भारत के महाकुम्भ में हूं। मैं यहां के वातावरण का आनंद लूंगी। यह दृश्य मेरी आँखों और आत्मा के लिए गौरवान्वित करने वाला है। मैं यहां पवित्र स्नान करूंगी। यह निश्चित रूप से भारतीय धरोहर और संस्कृति को दर्शाता है, जिस पर गर्व होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top