नई दिल्ली, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने शुक्रवार को ग्रीन पार्क में प्रेस वार्ता कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पेरिस या लंदन बनाने के सपने अधूरे रह गए और लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दूषित पानी की आपूर्ति और सीवर का पानी पीने के पानी में मिलना स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
उपाध्याय ने कहा कि यदि हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 21 निम्नलिखित प्रमुख पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का सिंगल विंडो समाधान किया जाएगा और जनता के प्रति समयबद्ध सीमा में जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
-बढ़े हुए बिजली और पानी के बिलों की जांच करके गलत बिलों को कैंसिल किया जाएगा।
-कचरे का ढेर तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा और कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता पर पूरी निगरानी रखी जाएगी।
-खुले नाले, जलभराव एवं सीवरेज सुधार जैसे कार्यों को एक्सपर्ट कमिटी द्वारा जांच करवाकर स्थायी समाधान की व्यवस्था की जाएगी।
-‘हर घर जल’ योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की सप्लाई हो और पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनता को अशुद्ध पेयजल से निजात मिल सके।
-भारत योजना को लागू करने के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी एवं मल्टीस्पेशलिटी सेंटर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
-विधानसभा के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण करेंगे और सभी सड़कों को गड्डा मुक्त किया जाएगा।
-सोसायटी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हर माह आरडब्ल्यू और संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी।
-सभी पार्कों में वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए खेल परिसर और फिट इंडिया कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त झूलों, बेंचों एवं ओपन जिम का नवीनीकरण भी कराया जाएगा।
-मार्केट में जन-सुविधा हेतु स्मार्ट स्ट्रीट फर्नीचर लगवाए जाएंगे।
-पार्किंग सुविधाओं को बढ़ाते हुए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा।
-सभी धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं आस-पास की व्यवस्था ठीक करेंगे।
-नई प्रतिभाओं और युवाओं के लिए कल्चरल सेंटर्स, टेक्नॉलिजी सेंटर्स और हैप्पीनेस कॉर्नर्स की स्थापना की जाएगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
-मालवीय नगर की आबादी को देखते हुए डीटीसी बसों की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे।
-पिछले 10 वर्ष से ठप पड़ी राशनकार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करेंगे और नए राशन कार्ड बनवाने का काम करेंगे।
-मालवीय नगर को डॉर्क स्पॉट फ्री करने के लिए वहां हाईमास्ट लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके।
-खाली पड़ी सरकारी जगहों का सर्वे कराकर पार्क, वृद्धाश्रम, पब्लिक लाइब्रेरी जैसे जनहित के कार्य करेंगे।
-मालवीय नगर के सभी गांवों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगे।
-मालवीय नगर में बिजली की तारों के जाल की समस्या को ठीक करने के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग की व्यवस्था करेंगे।
-कीर्तन मंडली को ध्यान में रखते हुए कम्युनिटी सेंटर्स खुलवाए जाएंगे।
-सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
-रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए एक्सपर्ट कमिटी द्वारा राय लेकर व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे।
-क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए, हम आवासीय और व्यावसायिक स्थानों में सौर पैनलों की स्थापना को प्रोत्साहित करेंगे हैं और संबंधित प्रावधानों के अनुसार प्रोत्साहन और रियायतें प्रदान करेंगे।
अंत में उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को उचित जवाब देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 और डिजिटल इंडिया के विजन से मालवीय नगर का समग्र विकास होगा और दिल्ली में कमल अवश्य खिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी