HEADLINES

 भाजपा और कांग्रेस ने  लोकसभा के सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया  

लोकसभा की  बैठक का दृश्य

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा के सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कियाहै। संविधान पर बहस के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-दो दिन निर्धारित हैं। लोकसभा में 13-14 दिसंबर को और राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को चर्चा होगी।

भाजपा की ओर से जारी तीन लाइन के व्हिप में कहा गया है, “शुक्रवार और शनिवार (13 और 14 दिसंबर 2024) को दोनों सदनों में कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है। सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे दोनों दिन सदन में उपस्थित रहें।”

उधर, कांग्रेस पार्टी ने भी अपने लोकसभा सदस्यों को 13 और 14 दिसंबर को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों को काफी पहले स्थगित कर दिया गया था। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top