-झारखंड सरकार ने बालिका की स्थिति जानने मंत्री समेत तीन सदस्यीय टीम भेजी
वडोदरा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भरुच के झगड़िया में 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में झारखंड सरकार भी बालिका के परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आई है। गुजरात सरकार भी बालिका के इलाज को लेकर तत्पर है। बालिका का अभी वडोदरा में इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले में झारखंड सरकार और गुजरात सरकार के मंत्रियों के बयान सामने आए हैं, जिसमें इसे लेकर एक-दूसरे को राजनीति नहीं करने की सलाह दी गई है।
जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को झगड़ियां में एक श्रमिक परिवार की बेटी को पड़ोस में रहने वाला विजय पासवान नामक आरोपित अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। नाबालिग को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 5 दिनों का रिमांड हासिल किया।
इसे लेकर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बुधवार को वडोदरा पहुंची। उन्होंने पीड़िता के परिजन से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि पीड़िता के इलाज के लिए मदद की पेशकश करते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने तीन सदस्यों की टीम भेजी है, जिससे पीड़ित बालिका को बेहतर इलाज मिले। झारखंड सरकार की ओर से पीड़िता के परिजन को 4 लाख रुपये की सहायता दी गई है। बालिका को यदि एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज की व्यवस्था करनी हो तो सरकार इसकी व्यवस्था करेगी।
दूसरी ओर जिस हॉस्पिटल में पीड़िता का इलाज हो रहा है, वहां के आरएमओ ने बताया कि बालिका को यहां बेहतर चिकित्सा दी जा रही है। जरूरत होने पर सर्जरी की जाएगी।
झारखंड के मंत्री के पीड़िता के परिजनों से मिलने और वडोदरा दौरा के संबंध में गुजरात सरकार के स्वास्थ मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि झारखंड की टीम यहां की व्यवस्था से खुश हो कर गई है। किसी को राजनीतिक मुद्दा खड़ा करना है तो कर सकता है। कांग्रेस के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय