बाराबंकी 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीराम जानकी जी की 14 फेरों वाली परिक्रमा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ परिक्रमा की। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। जैदपुर कस्बा स्थित श्रीराम जानकी बालाजी महाराज संगत मंदिर में श्रीराम जानकी जी की 14 फेरों वाली परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर शंख, घंटा और घड़ियाल की धुन के साथ बड़े ही उत्साह के साथ परिक्रमा की। परिक्रमा के दौरान अनन्य भक्तों ने अपने मकानों की छतों से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते रहे। शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत परिक्रमा मार्ग पर जैदपुर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा नगर पंचायत प्रशासन के कर्मचारियों की भी परिक्रमा स्थल पर मौजूदगी रही। परिक्रमा पूर्ण होने के बाद मंदिर के पुजारी अवधेश कुमार निगम ने श्रीराम जानकी जी की पूजा-अर्चना की और भव्य आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी