रामगढ़, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के रांची रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पारसनाथ जिनालय में भगवान पारसनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जन्म कल्याण महोत्सव के दौरान अभिषेक, शांति धारा एवं नित्य पूजन तत्पश्चात श्री जी के पालना झुलाई का कार्यक्रम होगा। शाम में महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा। समाज के सभी सदस्यों से दिगंबर जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने सहयोग की अपील की है।
समाज के अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल, मंदिर मंत्री देवेंद्र गंगवाल, पदमचंद सेठी, राजेश सेठी, नीरज सेठी, निशांत सेठी, बब्लू सेठी, संदीप सेठी, दीपक जैन और विनोद सेठी, श्रवण सेठी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश