सिलीगुड़ी, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम कृष्णा बर्मन (37) है। वह बुरागंज का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बुरागंज के कालकुट हाई स्कूल संलग्न इलाके में बुधवार सुबह छापेमारी कर कृष्णा बर्मन को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो करीब 90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। वह साइकिल से मादक पदार्थ बेचने जा रहा था। जिसके बाद आरोपित को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार