Maharashtra

 बोईसर में 2 करोड़ 42 लाख से ज्यादा की ड्रग्स जप्त

मुंबई, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।पालघर के बोईसर इलाके में ड्रग्स बनाने के अड्डे पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने 2 करोड़ 42 लाख से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की है। आरोपित (केमिस्ट्री) में एमएससी है। और ड्रग्स बना रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अमान नईम मुराद पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 11 फरवरी तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटील की नेतृत्व वाली क्राइम ब्रांच की की टीम को जानकारी मिली थी, कि काटकर पाड़ा इलाके में स्थित कलर सिटी सोसायटी के एक फ्लैट में एमडी ड्रग्स बनाई जा रही है। इसके बाद शुक्रवार रात छापेमारी कर 1208 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ अमान मुराद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बरामद ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ 42 लाख 7 हजार 202 रूपये बताई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top