हावड़ा, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के लिलुआ थाना क्षेत्र में महामाया ट्रेडर्स नामक कंपनी से बैटरी और एल्युमिनियम केबल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सबरी राजकुमार ने शनिवार को जानकारी दी कि मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और पुलिस के अन्य स्रोतों की मदद से किया गया।
उन्होंने बताया कि दस जनवरी को लिलुआ थाना के प्रभारी को सूचना मिली थी कि महामाया ट्रेडर्स से 17 बैटरियां और तीन बंडल एल्युमिनियम केबल चोरी हो गई हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक छोटा हाथी गाड़ी की पहचान हुई, जिससे चोरी की गई सामग्री ले जाई गई थी।
पुलिस ने गाड़ी के मालिक और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उनकी बयान के आधार पर चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपितों से 10 बैटरियां बरामद कर ली हैं। चोरी किए गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए छानबीन जारी है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को 11 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उनकी सात दिनों की रिमांड की मांग करेगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर