बेमेतरा/रायपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बेमेतरा जिला मुख्यालय से सटे चारभाठा (ढोलिया ) में सोमवार रात संत बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में बेमेतरा भाजपा विधायक दीपेश साहू पर शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर हमला किया गया।हमले में विधायक तो बाल-बाल बच गए पर बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर में जा लगी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।लहूलुहान युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में बाबा गुरु घासीदास जयंती का कार्यक्रम चल रहा था । बेमेतरा विधायक दीपेश साहू रात लगभग साढ़े दस बजे बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। मंच पर अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के दौरान किसी ने अचानक शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक दीपेश साहू को निशाना बनाकर फेंका । पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहू पर ना पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक की सिर में लगी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। लहूलुहान युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
आयोजनकर्ता खेलूराम टंडन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि गांव में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। इससे समाज पर गलत संदेश जाता है। पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करना चाहिए। बेमेतरा पुलिस को कार्यक्रम को लेकर विधायक दीपेश साहू के आने की सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया। जबकि बेमेतरा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि विधायक की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई। पुलिस लाइन से जवान सुरक्षा में लगे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया। लोगों से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा