जयपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर बदमाश 50 लाख के सोने -चांदी के जेवरात और 7 लाख रुपये नगद लूटकर फरार हो गए । मंगलवार सुबह 6 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई है। बुजुर्ग महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी ने बताया कि मोती डूंगरी थाना इलाके में स्थित सोनी अस्पताल के पास देवी नगर में रहने वाली मंजू कोठारी (75) के घर में वारदात हुई है। लूट की वारदात में एक सप्ताह पहले रखी एक नेपाली नौकरानी सावित्री शामिल है। उसने बाहर से दो लोगों को घर पर बुलाया था। आरोपित सावित्री ने सोमवार देर रात दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को घर में प्रवेश करवाया । इस दौरान मंजू कोठारी और उनके दोनों नौकर अपने कमरों में थे। बदमाशों ने पहले दोनों नौकर फिर मंजू देवी के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाया। मंजू कोठारी के रूम की अलमारी को खोल कर बदमाशों ने सात लाख रुपये नगद और करीब 50 लाख रुपये के जेवरात और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। सावित्री वारदात के बाद इन दोनों बदमाशों के साथ एक कैब से निकल गई। जांच में सामने आया कि घायल मंजू कोठारी (75) के पति का साल 2007 में देहांत हो गया था। इनका ज्वेलरी का बिजनेस था। पति के देहांत के बाद से वह अपने नौकरों के साथ इस मकान पर रह रही थी। परिचित के कहने पर एक सप्ताह पहले ही उन्होंने नेपाली नौकरानी सावित्री को रखा था।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कुछ टीमें बनाई हैं। जो टीम बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं एक टीम पीड़िता के साथ घटना से जुड़ी जानकारी के लिए विस्तार से बात कर रही है। नौकरानी सावित्री को लेकर पुलिस के हाथ कई सुराग लगे है। पुलिस इस आधार पर नौकरानी और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)