हरिद्वार, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि, बीएचईएल हरिद्वार में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई । इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग के उत्थान में समर्पित कर दिया।
इस उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी स्थित स्वर्ण जयंती उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) रंजन कुमार ने, बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने, देश के हर नागरिक के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय और अवसरों की समानता पर बल दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा एससी/एसटी फेडरेशन के पदाधिकारियों आदि ने भी, बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला