Delhi

 बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने जीजा को मारी गोली

नई दिल्ली, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । द्वारका सेक्टर-23 इलाके में बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने गुस्से में अपने जीजा को गोली मार दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। गंभीर हालत में पीड़ित प्रदीप (25) को इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दाे आरोपितों गांव जगन्नाथपुर, गुन्नौर (संभल), उप्र निवासी जीतू (22) (साला) और दिल्ली निवासी उसके दोस्त नवनीत कोहकन (20) के रूप में हुई है। दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को सेक्टर-23 में एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को अस्पताल ले जाया जा चुका है। पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित प्रदीप का बयान लिया। पीड़ित ने बताया कि उसे गोली उसके साले जीतू व अन्य लोगों ने मारी है। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने पहले जीतू को गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी बहन ने प्रदीप से प्रेम विवाह कर लिया। यह उसे पसंद नहीं था। उसने जीजा की हत्या करने की योजना बनाई। दोस्त नवनीत को वारदात में साथ देने के लिए तैयार किया और हमला कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top