सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ पर उत्तरबंग परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बस ने शुक्रवार दोपहर को एक बाइक को धक्का मार दिया। घटना में बाइक चालक बाल-बाल बच गए। बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गए है।
चश्मदीदों ने बताया कि एनबीएसटीसी की बस कूचबिहार से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी। तभी जलपाईमोड़ में बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गए। घटना से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार