Uttrakhand

 बसपा ने की ज्वालापुर में अलग नगर पालिका की मांग

बसपा की प्रेस वार्ता

हरिद्वार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर को अलग नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने नगर निगम हरिद्वार के चुनाव में मेयर प्रत्याशी उस्माना बेगम को चुनाव मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से ज्वालापुर के चार वार्डों में प्रत्याशी खड़े किए हैं,जबकि सात वार्डों में कांग्रेस विरोधी निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन दिया है।

प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा की मेयर प्रत्याशी उस्माना बेगम के प्रतिनिधि सुलेमान बट्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मेयर के शासनकाल में ज्वालापुर की उपेक्षा की गई। ज्वालापुर को अलग नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने उस्माना बेगम को नगर निगम चुनाव में उतारा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कॉरीडोर निर्माण पर रोक, 500 बैड के अस्पताल के निजीकरण का विरोध सहित अन्य विषयों को लेकर बसपा चुनाव लड़ रही है। चुनाव के बाद कॉरिडोर, मेडिकल कालेज के निजीकरण व अन्य जन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के बावजूद पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। करीब चार हजार घरों में जनसंपर्क किया है। सुलेमान बट्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने सदैव ज्वालापुर की अपेक्षा की है। इसलिए शिवालिक नगर की तर्ज पर ज्वालापुर को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर संघर्ष करेंगे। प्रेसवार्ता में फुरकान, गोपीचंद, विक्रांत जाटव, अंकित कुमार, साबिर ठेकेदार, मुस्तफा, नासिर हुसैन, नाजिम हुसैन, सोहराब अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top